Total Pageviews

5358

Translate

 वादा 


कुछ खास थेए वो पल जो गुजर गए 


वक़्त के साथ फासले भी बढ़ने लगे 


हज़ारो वादे कुछ आधे आधे बनकर रहे गये |  


लफ्ज़ थे खामोश बस आँखो 


से बाते पढ़ा करते थेए अब जुबान पे 


बाते और आँखो मैं आँसू बने चुके है | 


वादा किया था रहेगी साथ तुम्हारे 


हमेशा साया बनकर चलना था साथ 


तुम्हारा लेकिन वादा तो वादा होता निभाना 


जाए तो हीरो मैं तुलता है और तोड़ा जाए तो  


बाज़ारो मैं पड़ा मीलता है 


भरोसा करते थे खुद से ज्यादा मुझ पर


लेकिन कहीं पे ठोकर मिले तो पता चला 


हम पे भरोसा रख ने वालो ने खुद से  


ही बेवफाई की रास्ते अपना  लीए थे अफ़सोस 


नहीं मुझे ये किसी भी बात का बस ख्याल 


रख कभी किसी से ये वादा ना करना


अगर करो तो निभाना जरूर वरना कोई


बिखर जाएगा इस कदर कि कभी किसी 


पर भरोसा ना कर पाएगा |


.com/img/a/


3 comments:

If You Have Any Doubts, Please Let Me Know

| Designed by Colorlib